आम सभा, भोपाल : दुनिया के अग्रणी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म, टिक टॉक ने फिर से टॉप पर आने में सफलता पाई है । टिक टॉक ने आईओएस पर नंबर वन टॉप फ्री एप तथा गूगल प्ले स्टोर पर सोशल कैटेगरी में टॉप फ्री एप के रूप में स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही अब टिक टॉक की भारतीय एप स्टोर्स वापसी हो गई है और यह नए यूजर्स के लिए डाऊनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
इस सफलता को भारत में मौजूद 200 मिलियन से भी अधिक यूज़र्स से मिलकर बनी और लगातार बढ़ती जा रही पूरी टिक टॉक कम्युनिटी के साथ सेलिब्रेट करने के इरादे से टिक टॉक ने #रिटर्न ऑफ टिक टॉक की लॉन्चिंग की है. यह इसका नया ब्रांड कैम्पेन है जिसे वर्तमान में मौजूद इन-एप चैलेन्ज के साथ प्रस्तुत किया गया है।
इस चुनौती के हिस्से के तौर पर टिक टॉक यूजर्स अपने रचनात्मक वीडियोज़ ‘अलॉन्ग विथ #शेयर एन्ड विन’ हैशटैग के प्लेटफॉर्म पर शेयर करके #रिटर्न ऑफ टिक टॉक के साथ अपनी खुशी को जाहिर कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आज की तारीख में #रिटर्न ऑफ टिक टॉक एप पर 504 मिलियन वीज़ के साथ पहले ही ट्रेंड कर रहा है. इस चैलेन्ज के विजेताओं को रोज़ शानदार प्राइज़ जीतने का अवसर मिलेगा।
क्या आप भी तैयार हैं इस मजेदार अनुभव का हिस्सा बनने के लिए? प्रस्तुत हैं ऐसे ही कुछ वीडियोज़।
इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए, सुश्री सुमेधा एस राजगोपाल, इंटरटेनमेंट स्ट्रेटजी एन्ड पार्टनरशिप लीड, टिक टॉक (इण्डिया) ने कहा-‘हम भारत में मौजूद अपने 200 मिलियन से भी अधिक यूजर्स का दिल से उस शानदार प्रतिसाद, सहयोग, समर्थन और प्रेम के लिए धन्यवाद करते हैं जो उन्होंने टिक टॉक के प्रति दर्शाया है। #रिटर्न ऑफ टिक टॉक की लॉन्चिंग भारतीय कम्युनिटी के लिए हमारी निरंतर प्रतिबद्धता का सबूत है। हम अपने टिक टॉक परिवार के साथ अपनी इस यात्रा को निरंतर जारी रखने की ओर देख रहे हैं और अपने यूज़र्स के लिए एक सुरक्षित तथा सकारात्मक इन-एप एक्सपीरियंस देने के लिए सक्रीय रूप से काम कर रहे हैं।’