चुनाव प्रचार के लिए बिहार जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान के इंजन में शुक्रवार सुबह समस्या आ गई जिस वजह से उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ा। राहुल गांधी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘पटना जाते समय विमान के इंजन में समस्या आ गई। हमें वापस दिल्ली लौटना पड़ा।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आज समस्तीपुर (बिहार), बालासोर (ओडिशा) और संगमनेर (महाराष्ट्र) में होने वाली सभाएं देर से होंगी। असुविधा के लिए माफी चाहता हूं।’ उन्होंने विमान से जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर ‘गब्बर सिंह टैक्स के जरिए करोड़ों नौकरियां नष्ट करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पार्टी ‘एकल जीएसटी, सरल जीएसटी को लेकर प्रतिबद्ध है। गांधी ने जीएसटी को सरल स्वरूप में लागू करने के वादे से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) ने करोड़ों नौकरियों को नष्ट कर दिया जिससे लोगों को बहुत दर्द हुआ और हमारी अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा। कांग्रेस पार्टी जीएसटी 2.0 – एकल जीएसटी, सरल जीएसटी को लेकर प्रतिबद्ध है।’