मध्य प्रदेश कांग्रेस को चुनाव आयोग ने झटका दिया है. चुनाव आयोग ने कांग्रेस की तरफ से टीवी पर चलाए जा रहे विज्ञापन ‘चौकीदार चोर है’ पर रोक लगा दी है. चुनाव आयोग ने सभी कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी को जारी किए गए आदेश में कहा है कि इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए.
दरअसल, मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से टीवी पर कई विज्ञापन चलाए जा रहे थे, जिसमें से कुछ दिन पहले भी चुनाव आयोग ने तकरीबन छह विज्ञापनों पर रोक लगाई थीं. इसके बाद अब आयोग ने ‘चौकीदार चोर है’ नाम से चलाए जा रहे विज्ञापन भी रोक लगा दी है.
इस विज्ञापन के लिए बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने यह कदम उठाया है. वहीं इस निर्णय पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने मांग की है कि बीजेपी की तरफ से भी हो रही बयानबाजियों पर चुनाव आयोग संज्ञान ले.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में कई नेताओं की तरफ से आ रही बयानबाजियों पर चुनाव आयोग सख्त नजर आ रहा है. मायावती, योगी आदित्यनाथ और आजम खान जैसे नेताओं को उनके बयानों की वजह से चुनाव आयोग कुछ समय के लिए बैन लगा चुका है.