पटना।
पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोतसिंह सिद्धू ने चुनावी दौर में एक विवादित बयान दिया है। इसको लेकर उन्हें विरोध झेलना पड़ सकता है।
दअरसल, सिद्धू ने बिहार के कटिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा कि आप यहां अल्पसंख्यक होकर भी बहुसंख्यक हो। यदि आप एकता दिखाएंगे तो तारिक अनवर को कोई नहीं हरा सकता।
सिद्धू ने कहा कि मुस्लिम एकजुट रहें तो कांग्रेस को कोई भी नहीं हरा सकता। दरअसल, सिद्धू के इस बयान को धर्म विशेष को वोटरों के ध्रुवीकरण से जोड़कर देखा जा रहा है।