आम सभा, भोपाल : जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल जो 110 देशों से ज्यादा मैं 2 करोड़ मेंबर्स के साथ काम करने वाला एकमात्र संगठन है जिसका शुभारम्भ म।प्र। की राजधानी भोपाल मैं 7 अप्रैल को हुआ । भोपाल जो की अभी तक झीलों की नगरी या राजाभोज की नगरी के नाम से जाना जाता था अब से जे सी आई भोपाल के नाम से भी जाना जायेगा।
जे सी आई पांच क्षेत्रों में कार्य करता है। इसमें पहला क्षेत्र स्वयं का विकास करना (इंडिविजुअल अपॉर्चुनिटी ), दूसरा समाज का विकास करना (कम्युनिटी अपॉर्चुनिटी) , तीसरा व्यावसायिक विकास (बिज़नेस अपॉर्चुनिटी), चौथा प्रबंधन का विकास (मैनेजमेंट अपॉर्चुनिटी) एवं पांचवा अंतर्राष्ट्रीय अवसर ( इंटरनॅशनल अपॉर्चुनिटी ) है।
जब कोई भी इन पांच क्षेत्रों मैं कार्य करता है तो उसका संपूर्ण विकास होता है । इस जे सी मैं पुरषों के लिए, महिलाओं के लिए एवं बच्चों के लिए अर्थात सभी के लिए आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जाता है । भोपाल के लिए यह स्वर्णिम अवसर है जिससे यहाँ के वासी जुड़कर अपना संपूर्ण विकास कर सकते हैं ।
7 अप्रैल को भोपाल के इस पहले अध्याय के अध्यक्ष जे सी योगेश जी भूतड़ा, सचिव जे सी अजय जी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जे सी अंकित जी गुप्ता, और उपाध्यक्ष जे सी सुरेश कुमार जी (IO), जे सी अखिलेश जी अग्रवाल (BO), जे सी अमित जी गुप्ता (G&D), जे सी सैय्यद अली (CO), जे सी पूनम मंत्री (MO), जे सी शुभ गोयल (PRO), जे सी सुनील जी गर्ग , जे सी मनीष जी विश्वकर्मा , जे सी प्रदीप मालवीय जी , जे सी मनोज श्रीवास्तव जी , जे सी आशीष भंडारी जी व जे सी शैलेश गुप्ता जी डायरेक्टर , जे सी अरुण कुमार सोनानिया जी कमिटी हेड , तथा महिलाओं के लिए अध्यक्ष जे सी शिल्पी अग्रवाल ने शपत ली ।
जे सी आई भोपाल में प्रशिक्षकों द्वारा सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग वर्कशॉप्स और सेमिनार प्रदान करने की प्रतिष्ठा है इनके अलावा, चैरिटी शो, फैमिली पिकनिक, क्रिकेट कार्निवल, मस्ती और फेलोशिप एंटरटेनमेंट नाइट्स आदि जैसे अन्य कार्यक्रम हैं।
जे सी आई भोपाल द्वारा सुबह 7 अप्रैल को गयात्री शक्ति पीठ पर फ्री ब्लड प्रेशर और डॉयबिटीज़ चेकउप कैंप का आयोजन की गया था, अध्याय द्वारा नियोजित आगामी कार्यक्रम इंटर स्कूल प्रतियोगिता, व्यावसायिक ज्ञान कार्यक्रम, उद्यमियों के साथ इंटरएक्टिव मीट, युवा उत्सव, व्यक्तिगत विकास प्रशिक्षण सत्र, सार्वजनिक भाषण कार्यशालाएं आदि हैं।