आम सभा, भोपाल : मंगलवार, 09 अप्रैल 2019 को डिस्ट्रीक फुनावा मार्शल आर्टस एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष सुजय कुमार मल्लिक की अध्यक्षता में मॉडल हा. से. स्कूल, टी.टी. नगर, भोपाल के एसेबली में सुबह 8 बजे फुनावा मार्शल आर्टस के भिन्न-भिन्न विधानों को प्रदर्शित किया गया उक्त प्रोग्राम लगभग 1.30 घण्टे के सेंशन के दौरान जीवनास्टिक, मार्शल आर्टस के भिन्न-भिन्न करतबों को प्रदर्शित किया गया जिसमें एटेक, सेल्फ डीफेस, बैलेसिंग जैसे अनेकों स्टेप्स सिखाया गया।
प्रोग्राम में लगभग 1000 से अधिक छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसे बच्चो ने बहुत इन्जॉय किया।
डिस्ट्रीक फुनावा मार्शल आर्टस एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष सुजय कुमार मल्लिक के अलावा कोषाध्यक्ष विकास विजयवर्गीय, धनराज आर्य, संजय वर्मा, सोनाली सिंह सहित टीम के अन्य सदस्यगण उप. स्थित थे। पूरे प्रोग्राम के दौरान स्कूल के छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों ने तालिया बजाकर प्रोग्राम की गरिमा एवं फुनावा टीम का मनोबल बढ़ाया।