गोरखपुर : भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और भाजपा में शामिल हो गए। कहा जा रहा है कि वह चुनाव भी लड़ सकते हैं।
वहीं, अभिनेता रविकिशन ने भी चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा लेकिन सीट पार्टी तय करेगी। निरहुआ व रवि किशन पूर्वांचल की सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं।