Friday , January 3 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / BJP विधायक के बिगड़े बोल- ‘रोज फेशियल करवाती हैं मायावती, रंगवाती हैं बाल’

BJP विधायक के बिगड़े बोल- ‘रोज फेशियल करवाती हैं मायावती, रंगवाती हैं बाल’

चुनावी सरगर्मी बढ़ते ही बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश के बलिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को लेकर विवादित टिप्पणी की है. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मायावती खुद रोज फेशियल करवाती हैं, वो क्या हमारे नेता को शौकीन कहेंगी. सुरेंद्र सिंह बोले कि मायावती की उम्र हो गई है, फिर भी वह अपने आप को जवान साबित करती हैं.

न्यूज़ एजेंसी ANI के द्वारा जारी किए गए वीडियो में सुरेंद्र सिंह कह रहे हैं, ‘’…मायावती जी तो खुद फेशियल कराती हैं, जो खुद फेशियल कराता है तो वो हमारे नेता को शौकीन कैसे कह सकता है. अगर कोई वस्त्र पहनता है तो वस्त्र पहनना कोई शौक नहीं है.’’

सुरेंद्र सिंह बोले, ‘’शौकीनी की बात तो ये होती है कि बाल पका हुआ और फिर भी मायावती जी बाल रंगवा के खुद को जवान साबित कर रही हैं. जो 60 साल की उम्र हो गई लेकिन सब बाल काले हैं, इसको कहते हैं बनावटी शौक, मायावती बनावटी शौक वाली हैं फेशियल करवाती हैं, बाल काले करवाती हैं, हमारे मोदी जी तो बस स्वच्छ वस्त्र पहनते हैं.’’+

आपको बता दें कि सुरेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बैरिया विधानसभा सीट से विधायक हैं, वह लगातार अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं. लगातार उनकी टिप्पणियां विवादों का कारण बनती हैं. इससे पहले पिछले साल जब पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे, तब उन्होंने कहा था कि दलितों को आसमान पर नहीं चढ़ाना चाहिए. इसके अलावा उन्नाव रेप केस को लेकर भी सुरेंद्र सिंह की टिप्पणी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

गौरतलब है कि मंगलवार को ही बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था.

मायावती ने ट्वीट किया था, ‘’सादा जीवन उच्च विचार के विपरीत शाही अंदाज में जीने वाले जिस व्यक्ति ने पिछले लोकसभा आमचुनाव के समय वोट की खातिर अपने आपको चायवाला प्रचारित किया था, वे अब इस चुनाव में वोट के लिये ही बड़े तामझाम व शान के साथ अपने आपको चौकीदार घोषित कर रहे हैं. देश वाकई बदल रहा है?’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)