जम्मू:
सीमा पर पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकत जारी है. सोमवार को पाकिस्तान की तरफ से राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी की गई. जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. पाकिस्तानी सेना ने सुंदरबनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया.
सूत्रों ने कहा, “पाकिस्तान ने सुबह लगभग 5.30 बजे बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें एक जवान शहीद हो गया और चार अन्य घायल हो गए. भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है.”
पाकिस्तान की तरफ से कल भी राजौरी में सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पुलावामा आतंकी हमले और उसके बाद भारत की बालाकोट में कार्रवाई के बाद सीमा पर तनाव बढ़ा है. पाकिस्तान ने 100 से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. पिछले दिनों चार नागरिकों की मौत हो गई थी.