बड़वानी। जनपद पंचायत पानसेमल में शनिवार को पानसेमल विधायक सु चंद्रभागा किराड़े के मुख्य आतिथ्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष मती अरुणा बाई तरोले, जनपद उपाध्यक्ष डॉक्टर सुनील बागले, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप राव शितोले, ठानसिंह पवार, बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर सुप्रिय भट्ट सहित जनपद पंचायत सदस्य,जनपद पानसेमल का सम्पूर्ण स्टाफ, सरपंच, सचिव, सहायक सचिव सहित बड़ी संख्या में विभिन्न श्रेणियों में सामाजिक पेंशन पाने वाले पेंशनर उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का आरंभ महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व अतिथि स्वागत के साथ हुआ, तत्पश्चात नवीन पेंशन वितरण व्यवस्था ‘‘पेंशन आपके द्वार‘‘1 अप्रैल से पेंशन राशि 600/- प्रति माह किये जाने एवं पेंशन वितरण प्रक्रिया एवं समस्या समाधान के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पानसेमल सौरभ सिंह राठौड़ व बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक सुप्रिय भट्ट द्वारा बताया गया।
मुख्य अतिथि माननीय विधायक सु चंद्रभागा किराड़े जी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि वंचित वर्गों एवं निर्धन वर्गों हेतु शासन द्वारा संचालित शासकीय योजनाएं शासकीय अधिकारी व कर्मचारी गतिपूर्वक ग्रामीणों तक पहुंचाएं। कार्यक्रम में सर्व जनपद उपाध्यक्ष ड़ॉ सुनील बागले, ठान सिंह पंवार इत्यादि द्वारा भी संबोधित किया गया।
इसके पश्चात 10 नवीन स्वीकृत पेंशन हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं दिव्यांग हितग्राहियों को व्हील चेयर व श्रवण यंत्र वितरित किये गए। दिव्यांग सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु अमित मेहता एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एन आर एल एम टीम उत्तम बांगर, मती रंजना जमरे को विधायक सु किराड़े द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह वितरित किये गए एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुमेर सिंह मुजाल्दा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पेंशन सम्मेलन सह कार्यशाला का समापन उपस्थित अतिथियों एवं हितग्राहियों को स्वल्पाहार वितरण उपरान्त किया गया।