आम सभा, ग्वालियर।
बच्चों को मीजल्स-रूबेला रोग से मुक्त बनाने के लिए 15 जनवरी से व्यापक टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में अभी तक 5 लाख से अधिक बच्चों को टीका लग चुका है। शतप्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अभियान के तहत सभी चिन्हित बच्चों को टीका लग सके, इसके लिए अब शहरी क्षेत्र में मीजल्स-रूबेला का स्वीप राउण्ड प्रारंभ किया जा रहा है।
मीजल्स-रूबेला के स्वीप राउण्ड अथवा एमआर रविवार में शहरी क्षेत्र के समस्त वार्डों के चिन्हित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तीन – तीन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को तैनात कर स्वीप राउण्ड चलाया जाएगा। इसमें जिले की समस्त एएनएम की ड्यूटी शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लगाई गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मृदुल सक्सेना ने सभी पालकों से अपील की है कि 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को अपने वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र पर जाकर नि:शुल्क एमआर टीका लगवाएं और मीजल्स-रूबेला जैसी घातक बीमारियों से बच्चों को सुरक्षित बनाएं।