चुरु :
पाकिस्तान के बालाकोट में और एलओसी पार मुजफ्फराबाद और चकोठी में आतंकियों के खिलाफ भारतीय वायुसेना (IAF) की कार्रवाई के बाद राजस्थान के चुरु में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कविता के जरिये संदेश दिया कि भारत आतंकी हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने हालांकि पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का सीधे तौर पर जिक्र नहीं किया, पर अपरोक्ष रूप से इसका उल्लेख किया। जनसभा को संबोधित करते हुए शुरुआत में ही उन्होंने अपने खास अंदाज में लोगों से कहा, ‘आज आपका मिजाज कुछ और ही लग रहा है।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।’
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक कविता का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने 2014 में जो कुछ भी कहा था, आज उसी को एक बार फिर दोहरा रहे हैं। उन्होंने कविता पढ़ते हुए कहा, ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीष नहीं झुकने दूंगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा।’
पूरी कविता
पीएम का यह रिएक्शन पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद आया है, जो नियंत्रण रेखा से करीब 50 किलोमीटर दूर है। बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई को बेहद अहम माना जा रहा है। वायुसेना ने एलओसी पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद और चकोठी में भी आतंकियों के कई ठिकाने ध्वस्त कर दिए।