आम सभा, भोपाल : नमो अगेन कमल कप 1 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता उत्तरविधानसभा भोपाल बाब ए अली खेल मैदान में आयोजित की गई।
जिसमे उत्तरविधानसभा की 8 टीमों ने भाग लिया
तात्या टोपे 11
राजा भोज 11
ucc 11
छत्रसाल 11
विकास 11
नमो 11
शाहिद भगत सिंह 11
आज़ाद fans club
सभी मैच 6 ओवर के खेले गए जिसमे फाइनल मैच ucc 11 और तात्या टोपे के बीच खेला गया जिसमें तात्या टोपे11 ने पहले बलेबाजी करते हुए 6 ओवर में 86 रन बनाए जवाबी पारी में ucc 11 ने 8 विकेट खोकर 67 रन ही बना पाई ए तात्या टोपे 11 ने 19 रनों से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच शिवांशु रहे उन्होंने 20 गेंदों पर 42 रन अपनी टीम के लिए बनाए ।
विजेता ओर उपविजेता टीम को ट्राफी ओर मैडल देकर भोपाल भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वीरानी द्वारा सम्मानित किया गया।