नई दिल्ली:
बेंगलरू में ‘एयरो इंडिया 2019’ का आयोजन किया जा रहा है इसका 12वां संस्करण 20-24 फरवरी तक बेंगलुरु के येलहंका में आयोजित हो रहा है।इस शो में दुनियाभर के करीब 100 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जिसमे अमेरिका की बोईंग तो वहीं फ्रांस की रफाले जैसी बड़ी कंपनियां भाग ले रहे हैं।
5 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पब्लिक एयर शो के साथ एयरोस्पेस और रक्षा उद्योगों के लिए एक प्रमुख व्यापार प्रदर्शनी का आयोजन होगा। लोगो की निगाहें भारत में बने तेजस विमान पर हैं जो एक मल्टीरोल एयरक्राफ्ट हैं।
दरअसल स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) बेंगलुरु में एयरो इंडिया में प्रदर्शन कर रहा है खास बात ये है इसको ‘तेजस’ नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। पहले ही दिन अपनी शानदार उड़ान में ‘तेजस’ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धांजलि भी दी।
बेहद चर्चाओं में रहे ‘राफेल’ लड़ाकू विमान ने इस एयर शो में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा,खास बात ये रही कि राफेल लड़ाकू विमान ने विंग कमांडर साहिल गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए कम गति से उड़ान भरी जो सूर्या किरण एरोबैटिक्स टीम के विमान में रिहर्सल के दौरान मध्य हवा की टक्कर में अपनी जान गंवा बैठे थे।
गौरतलब है कि फ्रेंच एयरफोर्स के दो राफेल फाइटर प्लेन बेंगलुरू में एयरो इंडिया शो के लिए इंडिया आए थे। इस शो में कुल तीन राफेल विमान हिस्सा ले रहे हैं भारतीय वायुसेना के टॉप ऑफिसर जिनमें एयरफोर्स के डिप्टी चीफ एयर मार्शल विवेक चौधरी इस प्लेन को एयरो इंडिया शो के दौरान उड़ायेंगे।
Dainik Aam Sabha