मुरैना :
पुलवामा में शहीद हुए हिंदुस्तान के वीर सपूतों को राष्ट्रीय त्यागी युवा संघ के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की और इस आत्मघाती हमले की निंदा की शहीदों का बदला लिया जाए और आतंकवाद के खिलाफ भारत के सभी दल एक होकर सरकार का साथ दें ताकि वीर सपूतों का बदला लिया जाए हम यही आशा करते हैं कि सरकार आतंकवाद को जड़ से खत्म करेगी तभी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी कैंडल मार्च में राष्ट्रीय त्यागी युवा संघ के जिलाध्यक्ष सुनील त्यागी एवं जिला कोषाध्यक्ष हरिओम त्यागी जखौदा अखिल भारतीय गालव् महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गिर्राज त्यागी नेता जी एवं नानिकराम त्यागी एवं नेतराम वकील साहब भुकन त्यागी मोनू त्यागी रिंकू त्यागी एवं अन्य सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन धारण किया