आम सभा, भोपाल। बीएमएस कार्यालय महात्मा गांधी चौराहा में भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा शहीदों के श्रधांजलि का कार्यक्रम किया। माँ भारती के महान सपूत हमारे सी आर पी एफ के 41 वीर जवान पिछले दिनों जंम्मु कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान प्रायोजित कायराना आंतकी हमले में वीर गति को प्राप्त हुए।
पुरे भारत वर्ष गहरे शोक में डुबा हुआ है और भेल परिवार भी इससे अछूता नहीं है। हमारे राष्ट्र पर आने वाली किसी भी विपरीत परिस्थिति में भेल परिवार राष्ट्र, सरकार और शहीदों के परिजनों के साथ है और आज जिस सुरक्षित परिदृश्य में हम जी रहे हैं इसका पुरा श्रेय हिन्दूस्तान की जाँबाज सुरक्षा बलों को जाता है।
राष्ट्र धर्म का निर्वहन करते हुए जो हमारे शेर वीर गति को प्राप्त हुए हैं उनके सर्वोच्च सम्मान हेतु बी एम एस युनियन कार्यालय महात्मा गांधी चौराहा पिपलानी भेल भोपाल में आज दिनांक 16/2/19 को सांय 5.30 बजे अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता श्रधांजलि अर्पित किया साथ ही संकल्प लिया कि हम शहीद जवानों के परिजनों के साथ है। यूनियन के द्वारा देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मांग किया गया कि ये शहादत का बदला लिया जाय हम सभी आपके साथ है। पाकिस्तान के खिलाफ नारेवाजी किया गया एवं इसको सबक सिखाने का समर्थन किया। भारी संख्या में भेलवासी उपस्थित हुए और श्रद्धांजली देकर हमारे वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता प्रेषित किया ।