आम सभा/संजय नेमा/ भोपाल ।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री, बाबूलाल गौर , एवं गोविंदपुरा विधानसभा की विधायक सम्माननीय श्रीमती कृष्णा गौर , भेल टाउनशिप के व्यापारियों को, समस्याओं से निजात दिलाने हेतु लंबे समय से प्रयासरत हैं, अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक अतुल सोबती से भेट कर, भेल व्यापारियों एवं अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा, भेल के अध्यक्ष प्रबंध संचालक श्री सोबती ने आश्वासन दिया कि, भेल व्यापारियों को किराए पर दी गई दुकानों का परीक्षण कर किराया निर्धारित किया जाएगा, इस आशय के निर्देश भेल के कार्यपालक निर्देशक डीके ठाकुर एवं जीएम एचआर ईसा डोर को मौके पर ही दिए, साथ ही मास्टर प्लान की सड़कों की अनापत्ति भी जारी करने के निर्देश दिए, इस अवसर पर भेल व्यापारी संघ के संरक्षक बसंत गुप्ता, अध्यक्ष राम बाबू शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद, एमआईसी सदस्य एवं बीसीसीएल संचालक केवल मिश्रा, पदाधिकारी गण संतोष भदौरिया, गोपाल अग्रवाल एवं सुनील गंगवानी उपस्थित रहे!