आम सभा/हरिओम त्यागी, ग्वालियर ।
प्रदेश सरकार द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत दिए गए दिशा-निर्देशों के पालन में कलेक्टर श्री भरत यादव ने एक आदेश जारी कर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है। सहकारी बैंक, प्राथमिक सहकारी समितियों एवं अन्य बैंकों से लिए गए फर्जी ऋण संबंधी शिकायतें इस कंट्रोल रूम में दर्ज कराई जा सकेंगीं। यह कंट्रोल रूम जयेन्द्रगंज स्थित संजय कॉम्प्लेक्स के बी-ब्लॉक द्वितीय तल पर संचालित उपायुक्त सहकारिता के कार्यालय में स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 0751-2420690 है।
यह कंट्रोल रूम प्रात: 10.30 बजे से सायंकाल 5.30 बजे तक खुला रहेगा। अवकाश के दिनों में भी कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। दूरभाष के अलावा ईमेल एड्रेस drcoop.gwl@mp.gov.in पर भी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं। कलेक्टर श्री यादव ने सहकारिता विभाग के पाँच शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगाई है।
कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी का दायित्व सहायक पंजीयक श्री रविशंकर बेदी (मोबा. 7000883190) को सौंपा गया है। कंट्रोल रूम सहायक की जवाबदेही अंकेक्षण अधिकारी (मोबा. 9425770962) को दी गई है। इनके अलावा वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्री एस सी गुप्ता (मोबा. 9926713507), सहकारी निरीक्षक श्री मुकेश सिंघल (मोबा. 9827341232) व सहायक ग्रेड़-1 श्री एच एस शंखवार (मोबा. 9425741771) को भी कंट्रोल रूम में तैनात किया गया है।