आम सभा,(पवन सिंह) देवरिया ।
सैथवार-मल्ल स्वाभिमान मोर्चा के अजय प्रताप मल्ल ने कहा की 27 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज के ग्राउंड में सहतवार माली युवा महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है इसमें सो जाति समाज के हजारों की संख्या में युवा शामिल होंगे । उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि इस महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य सो जाति समाज के लोगों को एकजुट करना व उनकी समस्याओं का समाधान करना है मां को में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ ही सहतवार मल स्वाभिमान मोर्चा कि प्रदेश सरकार से प्रमुख मांग होगी कि पिछड़ी जाति के अंतर्गत हम लोगों को जारी होने वाला जात प्रमाणपत्र कुर्मी सैंथवार के नाम से मिलता है सरकार इस में बदलाव करें तथा हम लोगों के मूल नाम सांवरमल के नाम से जाति प्रमाण पत्र तहसील द्वारा जारी हो उन्होंने कार्यक्रम में पूरी ताकत से युवाओं को उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।