दैनिक आम सभा, भोपाल : बागमुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 10 बजे पानी की टंकी परिसर स्थित मैदान में झंडावंदन के साथ सभी के सहयोग से एकत्रित 25000 (पच्चीस हजार) रुपये बीमार रानू अटूट की मम्मी को प्रदान किए अभी तक रानू अटूट के लिए 100000(एक लाख) की राशि दी जा चुकी है इस अवसर पर उपस्थित बच्चों व रहवासियों से पर्यावरण व देश की रक्षा करने की बात कही.