राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शिक्षण सामग्री वितरित की
राकेश कुकरेजा भोपाल : सिंधु सेना द्वारा सेवा बस्ती ईदगाह हिल्स में राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर बालिकाओं को शिक्षा सामग्री, कापियां एवं देश के झंडे एवं मिठाई बांटकर मनाया गया।
इस अवसर पर सिंधु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा बेटी जो पढ़ जाए, दुनिया वो रोशन कर जाएं, घर की बेटी भारत मां की आनबान बन जाएं, बेटी के आने पर अब तुम खुशियां मनाओ, आज ये संदेश पूरे जग में फैलाओं, पढे़गी बेटी तो बढ़ेगी बेटी के वाक्यों को चरितार्थ करते हुए सिंधु सेना द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर बालिकाओं को शिक्षण सामग्री वितरित की इस अवसर पर मनोज राठौर ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी देश की बेटियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
इस अवसर पर राजेश सोनी, सुमित आहूजा, अभिषेक, सुशील यादव, नरेश गोलानी, सोनू कटारिया, सुधीर, विजय, राकेश, विकास सहित सैंकड़ों की संख्या में बालिकाएं उपस्थित थी।