![](http://dainikaamsabha.com/wp-content/uploads/2019/01/IMG-20190122-WA0000-300x204.jpg)
आम सभा ब्यूरो, भोपाल। रविवार दिनांक 20 जनवरी को राष्ट्रवादी पार्टी भारत की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक गंगोत्री होटल भोपाल में सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश के सभी जिला और संभाग स्तर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे , जिनमे सतना से ओमप्रकाश द्विवेदी , फौजी संदीप बाबा, ग्वालियर से चंद्रहास तोमर , भिंड से गोपाल सिंह भदौरिया, मोरेना से लाल जी सिंह, शिवपुरी से जितेंद्र शर्मा, अमन शर्मा, गौतम रावत, जबलपुर से हाकिम सिंह तोमर भोपाल से भारती जैन , अतुल श्रीवास्तव, चंद्रकांत ताम्रकार, दिव्यांशु सक्सेना, मनोहर रजक, राहुल दीक्षित, एस पी दीक्षित, और बहुत से प्रतिनिध उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री एस पी सिंह जी ने की उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि पार्टी म.प्र. में 5 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। साथ ही बैठक में प्रदेश स्तर की कमेटी का भी गठन किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी में भारती जैन, अतुल श्रीवास्तव, ओम प्रकाश द्विवेदी, चंद्रहास तोमर, चंद्रकांत ताम्रकर, फोजी संदीप बाबा, जितेंद्र शर्मा, जितेंद्र राठौर, लालजी सिंह , गोपाल भदौरिया और राहुल दक्षित को मनोनीत किया गया है। बैठक के बाद सभी प्रतिनिधियों ने डिपो चौराहा पर भारत माता का माल्यार्पण किया ।