Tuesday , October 22 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / IRCTC घोटाला: लालू यादव को मिली जमानत

IRCTC घोटाला: लालू यादव को मिली जमानत

लालू यादव को आईआरसीटीसी मामले में पटियाला हाउस कोर्ट से बेल मिल गई है. लालू यादव को ये बेल 1 लाख के निजी मुचलके पर मिली है. फिलहाल लालू यादव चारा घोटले में सजा काट रहे हैं और रांची के रिम्स में भर्ती हैं. वहीं सीबीआई और ईडी की चार्जशीट पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सीबीआई मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी. वहीं ED मामले की हुई सुनवाई 28 जनवरी को होगी. लालू-तेजस्वी और राबड़ी की जमानत को लेकर 28 जनवरी को आएगा फैसला.

आपको बता दें कि आज रेलवे टेंडर घोटाला मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की पटियाला हाईकोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट में राबड़ी और तेजस्वी की पेशी के दौरान राजद सांसद मनोज झा और राजन तिवारी भी मौजूद थे. पिछली सुनवाई के दौरान ही लालू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे. इसके साथ तेजस्वी और राबड़ी देवी कोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर पेश हुए थे. कोर्ट ने कहा था कि 19 जनवरी को दस्तावेजों की छटनी की जाएगी.

गौरतलब है कि 6 अक्टूबर को कोर्ट ने सीबीआई केस में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और बाकी आरोपियों को जमानत दे दी थी. सीबीआई ने कोर्ट में नियमित जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि इससे जांच प्रभावित हो सकता है. वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित अन्य आरोपियों को एक-एक लाख के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी थी. जबकि खराब सेहत का हवाला देते हुए लालू यादव कोर्ट में पेश नहीं हो सके थे. इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय है. ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने सभी आरोपियों को समन जारी किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)