स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन मंगाया है. ये पद रेगुलर और कॉन्ट्रैक्ट दोनों तरह से भरे जाएंगे. जो कैंडिडेट्स भर्ती प्रक्रिया में सफल होंगे उन्हें 15 लाख से 52 लाख तक सैलरी मिलेगी.
इन पदों के लिए आवेदन 9 जनवरी से शुरू हो चुके हैं और कैंडिडेट्स 30 जनवरी तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी बल्कि इंटरव्यू के आधार पर नौकरी मिलेगी.
योग्यता-
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क-
सामान्य वर्ग- 600 रुपए
आरक्षित वर्ग- 100 रुपए
चयन प्रक्रिया-
सफल उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू की परफॉर्मेंस के आधार पर होगा. अगर दो कैंडिडेट्स को इंटरव्यू में बराबर नंबर मिले हों तो अधिक उम्र के उम्मीदवार को सफल माना जाएगा.
ऐसे करें अप्लाई
– सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाएं.
– अपने पर्सनल डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें.
– अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और साइन को स्कैन कर अपलोड करें.
– मांगे गए जरूरी डिटेल्स को भरकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
– आवेदन शुल्क भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.