बाल भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, सुबह निकली प्रभात फेरी
ग्वालियर (हरिओम त्यागी)। लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं सही खानपान एवं जीवनशैली अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वस्थ भारत यात्रा ग्वालियर आई है। पुदुचेरी से शुरू हुई इस यात्रा ने 3 जनवरी को ग्वालियर जिले में प्रवेश किया और डबरा में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। डबरा से एनसीसी कैडेट्स साइकिल चलाकर ग्वालियर पहुंचे और 5 जनवरी को मुख्य स्वागत समारोह के बाद रविवार को बाल भवन में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
रविवार की सुबह प्रभात फेरी निकाली गई जो स्टेशन बजरिया, बस स्टैंड, सिटी सेंटर, नगर निगम मुख्यालय होती हुई बाल भवन पहुंची, जिसमें 15 एनसीसी बटालियन व 3 नेवल बटालियन यूनिट के 500 से अधिक कैडेट्स शामिल हुए। इसके बाद बाल भवन में ईट राईट इंडिया मूवमेंट सेफ एंड हेल्दी ईटिंग विषय पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।संस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी कलेक्टर श्री दिनेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सीएमएचओ श्री एम के सक्सैना भी उपस्थित थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियों की इस श्रंखला में जुंबा डांस, गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गयी, जिसमें फाइन आर्ट कॉलेज, आत्मज्योति आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने गीत प्रस्तुत किए।उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों ने भी प्रस्तुति दी। इसी क्रम में फूलबाग मैदान, अचलेश्वर चौराहा और थाटीपुर सब्जी मंडी पर महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म प्रदर्शनी लगाई गई, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इसके माध्यम से लोगों को स्वस्थ व फिट रहने का संदेश दिया जा रहा है।