सागर। परकोट चौराहे पर मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री कमलनाथ का बधाई संदेश का फ्लेक्स लगा हुआ था जो कि कल रात असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया जिसकी शिकायत करने युवक कांग्रेस के साथी कोतवाली थाने पहुंचे।
युवा कांग्रेस के नेता अंकित जैन हिनौद ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी का फ्लेक्स परकोटा चौराहे पर लगा था किसी असामाजिक तत्वों द्वारा वह फ्लेक्स पाड़ा गया जिसकी शिकायत करने के लिए आज हम यहा युवा कांग्रेस के सभी साथी कोतवाली टीआई से एफ आई आर करने की मांग को लेकर आज यहां कोतवाली थाने आए हैं और कोतवाली टीआई को आवेदन दिया है की इस घटना की उचित जांच करके कार्यवाही की जाए ताकि ऐसी घटना आगे ना हो सके।
एफ आई आर टी मांग करने वालों में युवा के पूर्व अध्यक्ष अंकित जैन हिनौद, कांग्रेस नेता सिदिक राईन राहुल चौबे ,भूरे खटिक,भानु राजपूत, श्याम जी दुबे, उमर खान, अक्षय दुबे ,अक्षय सक्सेना आसिफ खान, शिवम सोनीआदि युवा कांग्रेस साथियों ने मांग की।