भोपाल। टेक्नोक्रेट्स ग्रुप में जस्ट डायल का मेगा जॉब फेयर 16 दिसम्बर को। 1500 जॉब वेकेंसी के लिए 5000 छात्र होंगे शामिल। प्रदेश की प्रथम मेगा जॉब फेयर का आयोजन देश की सर्च सर्विस बेस्ड अग्रणी कम्पनी जस्ट डायल द्वारा टेक्नोक्रेट्स ग्रुप में नेशनल ड्राईव का आयोजन करने जा रही है। जस्ट डायल इंडियन बेस्ड 847.61 करोड़ (120 मिलियन यू एस डॉलर) रेवेन्यू की कम्पनी है।
जस्ट डायल को लगभग 1500 ग्रेज्युएट प्रोफेशनल्स की तत्काल आवश्यकता है। इसमें सेल्स, मार्केटिंग, इंटरनेट कंसल्टेंट के अतिरिक्त डेटाबेस कलेक्षन एक्जीक्यूटिव की आवश्यकता है। सेल्स, मार्केटिंग, इंटरनेट कंसल्टेंट प्रोफाईल के लिए बाँछनीय योग्यता 2017 से 2019 बैच के बी.ई./ एम.बी.ए./ एम.सी.ए. या कोई भी ग्रेज्युएट भाग ले सकते हैं।
डेटाबेस कलेक्षन एक्जीक्यूटिव के लिए डिप्लोमा (इंजीनियरिंग किसी भी विधा में) के अतिरिक्त 12वीं पास छात्र भी भाग ले सकते हैं। यह कैम्पस ड्राईव पूर्णतः निःशल्क है व इसमें 3.5 लाख प्रतिवर्ष तक की सैलरी पैकेज का ऑफर दिया जा रहा है। प्रतिभागी 16 दिसम्बर 2018 को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक इस ड्राईव में शामिल हो सकते हैं इसमें 5000 छात्रों के शामिल होने की संभावना है।
इस ड्राइव में प्रदेश के सिहोर, विदिशा, रायसेन, ब्यावरा, बैतुल, सागर, छतरपुर, रीवा, सतना, छिन्दवाड़ा, शहडोल, होशगाबाद, गुना, हरदा, इत्यादि शहरो के छात्रों की पहुचने की संभावना है।