नई दिल्ली:
बिहार के वरिष्ट नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Sharad Yadav) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव-प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) पर एक विवादित टिप्पणी की थी. दरअसल, राजस्थान के अलवर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शरद यादव ने वसुंधरा राजे को ‘मोटी’ बताया था और कहा था कि उन्हें आराम देने की जरूरत है. इस पर वसुंधरा राजे ने पलटवार किया था. उन्होंने कहा था कि, ‘मैं अपमानित महसूस कर रही, ये सभी महिलाओं का अपमान है. अब शरद यादव को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने इसके लिए खेद प्रकट किया. शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए शरद यादव ने कहा, ‘मैंने उनका (वसुंधरा राजे का) स्टेटमेंट देखा. मेरे उनके साथ काफी पुराने पारिवारिक संबंध हैं. अगर मेरे शब्दों से वह आहत हुई हैं तो मैं अपने बयान के लिए खेद प्रकट करता हूं. मैं उनको इसे लेकर पत्र भी लिखूंगा.
बता दें कि अलवर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक चुनावी सभा के दौरान शरद यादव ने लोगों से कहा था, ‘वसुंधरा को आराम दो, बहुत थक गई हैं. बहुत मोटी हो गई है, पहले पतली थी. हमारे मध्य प्रदेश की बेटी है.’ बता दें कि शरद यादव ने अलवर की मुंडावर सीट पर कांग्रेस गठबंधन के एक प्रत्याशी के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे थे.
शरद यादव की टिप्पणी पर वसुंधरा राजे का पलटवार: मैं अपमानित महसूस कर रही, ये सभी महिलाओं का अपमान