एक दिन अल्बर्ट आइंस्टाइन भाषण देने जा रहे थे। रास्ते में उनके ड्राइवर ने कहा-मैं आपका भाषण इतनी बार सुन चुका हूं कि लोगों के सामने मैं ही आपका भाषण दे सकता हूं। यह कहकर कि ठीक है आज तुम्हीं भाषण देना, आइंस्टाइन ने ड्राइवर की पोशाक पहन कर उसका स्थान ले लिया और अपना स्थान ड्राइवर को दे दिया। भाषण हॉल में ड्राइवर ने आइंस्टाइन की तरह ही भाषण दिया। भाषण देने के बाद जब लोगों ने प्रश्न पूछने शुरू किए तो ड्राइवर ने पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब भी सही दिए। लेकिन एक व्यक्ति ने कठिन प्रश्न पूछ लिया, जिसका उत्तर ड्राइवर के पास नहीं था। इस पर ड्राइवर ने कहा-अरे भाई इस प्रश्न का जवाब तो इतना सरल है कि मेरा ड्राइवर ही बता देगा। ऐसा कहकर उसने ड्राइवर की पोशाक पहने आइंस्टाइन को जवाब देने के लिए खड़ा कर दिया। और आइंस्टाइन ने उस प्रश्न का सही उत्तर दिया। प्रस्तुति : मुकेश शर्मा