भोपाल
भोपाल गोविंदपुरा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कृष्णा गौर ने भी जोरदार ढंग से 54 एवं 57 में जनसंपर्क किया। उन्होंने सुरेंद्र गार्डन, अहमदपुर बाजार, निरुपम स्टर्लिंग, कुंजन नगर फेस 2 मार्केट, रजत विहार, सुरेंद्र लैंड मार्क सिटी, मोहिनी मुस्कान गार्डन, साधना एनक्लेव, आदर्श नगर, बस्ती कुंजन नगर फेस1, दुर्गा मंदिर के पास, बागसेवनिया, अमरावती, एमराल्ड पार्क सिटी, साकेत नगर, बीडीए मार्केट आदि जगहों पर मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद मांगा।