इछावर
भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता रहे अनिल मालवीय ने बगावती तैवर अपनाते हुये इछावर विधानसभा से निर्दलीय रूप से चुनावी लडने की तैयारी कर ली है। ज्ञात हो कि श्री मालवीय द्वारा भाजपा से नामांकन जमा किया था पार्टी द्वारा बी-फार्म नहीं भेजने पर जनता की मांग पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में रहेंगे।
इछावर विधानसभा की जनता का मैं विश्वास नहीं तोड़ सकता। जनता चाहती है कि मैं चुनाव लडू। मेरे पक्ष में कई सर्वे आये, जिसमें मैं पहले नम्बर पर था। मैं आज बहुत दुखी मन से पार्टी छोड़ रहा हॅू। जनता का जो आदेश है उसे मानकर मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा और सेवा करूंगा। परिणाम चाहे जो भी हो मैं जनता के बीच रहूंगा और जनता की सेवा करता रहूंगा।