बिहारियों सहित उत्तर भारतीयों पर गुजरात में हुए हमले को लेकर बिहार कांग्रेस ने अल्पेश ठाकोर से किनारा कर लिया है. कांग्रेस 21 अक्टूबर को बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाने जा रही है, जिसमें महागठबंधन से लेकर कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को निमंत्रण दिया गया है लेकिन अल्पेश ठाकोर को बुलावा नहीं भेजा गया है.
बताया जाता है कि कार्यक्रम को लेकर बिहार कांग्रेस किसी तरह की फजीहत मोल नहीं लेना चाहती है. माना जा रहा है कि अल्पेश से दूरी बनाने की मुख्य वजह गुजरात में बिहारियों और उत्तर भारतीयों पर होने वाले हमले हैं. दरअसल, गुजरात में बिहारियों और उत्तर भारतीयों पर हुए हमले का आरोप जिस ठाकोर सेना पर लग रहा है, अल्पेश उसके प्रमुख हैं.
इस कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी सहित महागठबंधन के कई प्रमुख नेता शामिल होंगे.