रायपुर:
छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग डोंगगढ़ से भिलाई लौट रहे थे तभी राजनंदगांव पहुंचने के बाद उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।
इससे पहले छत्तीसगढ़ में ही भीषण हादसा हुआ। दुर्ग जिले में सरकारी कंपनी भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड के भिलाई प्लांट में मंगलवार को ब्लास्ट हुआ था जिसमें 9 लोगों की जान चली गई थी और 14 अन्य घायल हुए थे। बाद में अस्पताल में दो और ने दम तोड़ दिया था। हादसे के बाद केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने प्लांट के सीईओ एम. रवि को हटा दिया तथा दो अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया।