Saturday , November 23 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / MJ अकबर को अपना पक्ष रखने दें, अगर अन्याय हुआ है तो न्याय भी होगा: तोमर

MJ अकबर को अपना पक्ष रखने दें, अगर अन्याय हुआ है तो न्याय भी होगा: तोमर

MeToo कैंपेन के तहत करीब 10 पत्रकारों के इल्ज़ाम लगाने के बाद विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर एम जे अकबर आरोपों के घेरे में हैं. फिलहाल एम जे नाइजीरिया में हैं और उनके स्वदेश लौटते ही सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है.

‘पंचायत आजतक’ के मंच पर इंडिया टुडे समूह के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रीनरेंद्र तोमर से एम जे अकबर को लेकर सवाल किया. मंत्री का कहना है कि मोदी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शुरू से ही गंभीर है, इसलिए इस मामले में भी इंसाफ होगा.

नरेंद्र तोमर ने कहा, ‘इस मामले में अभी तक एम जे अकबर की सफाई नहीं आई है, उनकी सफाई आने के बाद ही सरकार कुछ कहने की स्थिति में होगी. अकबर फिलहाल नाइजीरिया में हैं, उनकी टिप्पणी के बाद ही सरकार अपना फैसला सुनाएगी. एम जे अकबर को अपना पक्ष रखने दें. अगर अन्नाय हुआ है न्याय भी होगा.’

मंत्री ने एक तरह साफ कर दिया कि सरकार ने एम जे अकबर से सफाई मांगी है और वो स्वदेश लौटते ही अपनी बात रखेंगे.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने ‘पंचायत आजतक’ के मंच पर शिवराज और केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि शिवराज ने पिछले 14 सालों में कल्याण के लिए काम किया है. देश हो या प्रदेश सब जगह बीजेपी ‘सबका साथ सबका विकास’ एजेंडे पर ही काम करती है. किसी एक वर्ग को ध्यान में रखकर काम नहीं करती है. बता दें, मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले आज ‘पंचायत आजतक’ का मंच सजा है.

2013 में क्या थे राज्य के चुनावी नतीजे

मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. इनमें से 35 अनुसूचित जाति वर्ग के लिए और 47 अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. राज्य में तकरीबन 15 फीसदी दलित और 21 फीसदी आदिवासी मतदाता हैं.

2013 के चुनाव में राज्य की 230 विधानसभा सीटें में से बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं. बता दें कि बीजेपी राज्य की सत्ता पर पिछले 15 साल से काबिज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)