Saturday , January 24 2026
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / बलौदाबाजार-भाटापारा में 3 Local Holiday घोषित, इन तारीखों में बंद रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय

बलौदाबाजार-भाटापारा में 3 Local Holiday घोषित, इन तारीखों में बंद रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय

बलौदाबाजार-भाटापारा
जिलेवासियों और सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत और खुशखबरी सामने आई है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वर्ष 2026 की अवकाश सूची जारी किए जाने के बाद जिला प्रशासन को स्थानीय जरूरतों के अनुसार छुट्टियां घोषित करने का अधिकार दिया गया था। इसी क्रम में बलौदाबाजार-भाटापारा जिला प्रशासन ने 3 स्थानीय अवकाशों की घोषणा कर दी है, जिसका आधिकारिक आदेश भी जारी हो चुका है।

इन तारीखों को रहेगा स्थानीय अवकाश

जारी आदेश के मुताबिक –

29 सितंबर 2026 (शुक्रवार) – अनंत चतुर्दशी

19 अक्टूबर 2026 (सोमवार) – दशहरा (महाअष्टमी)

  10 दिसंबर 2026 (गुरुवार) – वीर नारायण सिंह शहादत दिवस

इन तीनों दिनों में जिले के सभी शासकीय कार्यालय और संस्थान बंद रहेंगे।

किन्हें मिलेगा अवकाश का लाभ?

घोषित अवकाशों का लाभ जिले में स्थित राज्य शासन के कार्यालयों, शासकीय संस्थानों और कर्मचारियों को मिलेगा। हालांकि, आपातकालीन और आवश्यक सेवाएं पूर्ववत चालू रहेंगी।

2026 में छुट्टियों की भरमार

छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2026 के लिए अवकाशों की गजट सूची जारी कर दी है। सरकारी आदेश के अनुसार— कुल 107 छुट्टियां

18 पब्लिक हॉलिडे

28 जनरल हॉलिडे

61 ऐच्छिक (ऑप्शनल) अवकाश

इन त्योहारों पर नहीं मिलेगी अलग छुट्टी

कुछ प्रमुख त्योहार इस बार रविवार के दिन पड़ रहे हैं, इसलिए उन पर अतिरिक्त अवकाश नहीं मिलेगा। महाशिवरात्रि और दिवाली रविवार को होने के कारण अलग से छुट्टी घोषित नहीं की गई है।

जनवरी से दिसंबर तक सरकारी कर्मचारियों को लगभग हर महीने त्योहारों और विश्राम का अवसर मिलेगा, जिसमें गणतंत्र दिवस, होली, ईद, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, दशहरा और क्रिसमस जैसे बड़े पर्व शामिल हैं।