रामानंदाचार्य सम्प्रदाय के तत्वावधान में 'जीवनदान महाकुंभ 2026' रक्तदान शिविर"
जीवनदान महाकुंभ 2026
भोपाल
जगद्गुरु श्रीमद् रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य जी महाराज की पावन प्रेरणा से रामानंदाचार्य सम्प्रदाय भक्त सेवा मंडल, भोपाल द्वारा “जीवनदान महाकुंभ 2026” के अंतर्गत एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह रक्तदान शिविर रविवार, 18 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे से
हेव- भारतीय मजदूर संघ कार्यालय, जुम्मे भवन, महात्मा गांधी चौराहा, भेल, भोपाल में आयोजित होगा। शिविर का आयोजन हेव-भारतीय मजदूर संघ, बीएचईएल भोपाल के सहयोग से किया जा रहा है।
आयोजकों ने शहर के सभी स्वस्थ नागरिकों से अपील की है कि वे इस पुण्य कार्य में सहभागिता कर रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों के जीवन की रक्षा में सहयोग करें।
Dainik Aam Sabha