Sunday , January 11 2026
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल ग्रामीण के 12 हजार 785 उपभोक्‍ताओं को दिसंबर माह में 15 लाख 76 हजार की छूट

भोपाल ग्रामीण के 12 हजार 785 उपभोक्‍ताओं को दिसंबर माह में 15 लाख 76 हजार की छूट

भोपाल

मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 4 लाख 29 हजार 935 स्‍मार्ट मीटर उपभोक्‍ताओं को उनके मासिक विद्युत बिल में टाइम ऑफ डे (ToD) छूट का लाभ प्रदान करते हुए दिसंबर 2025 में कुल 2 करोड़ 71 लाख 72 हजार की रियायत प्रदान की गई है। इसमें भोपाल ग्रामीण वृत्‍त के 12 हजार 785 उपभोक्‍ताओं को 15 लाख 76 हजार रूपए की दिन के टैरिफ में छूट मिली है। कंपनी द्वारा स्‍मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को उनकी खपत के आधार पर टाइम ऑफ डे (ToD) छूट के तहत यह रियायत प्रदान की गई है।