नई दिल्ली
विजय हजारे ट्रॉफी के चौथे राउंड के मैच साल के आखिरी दिन खेले जा रहे हैं। इसमें दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।पंजाब की कप्तानी युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। उन्होंने हिमाचल के सामने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। नागालैंड ने बिहार के सामने बैटिंग, मणिपुर ने मिजोरम के सामने बॉलिंग करने का फैसला लिया है। अरुणाचल प्रदेश ने मेघालय के सामने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश और असम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में असन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया है।
बडोदा ने दिया 418 का विशाल लक्ष्य
हैदराबाद के सामने बडोदा ने 418 रनों का लक्ष्य रखा है। अन्य टीमों ने भी अपनी विपक्षी टीम के लिए टारगेट सेट कर दिए हैं।
छत्तीसगढ़ ने सिक्किम को दिया बड़ा लक्ष्य
छत्तीसगढ़ ने सिक्किम के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में 356 रनों का लक्ष्य दिया है।
Dainik Aam Sabha