साल 2026 की शुरुआत होने में अब बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है. नए साल से हर कोई ये आशा रखता है कि नया साल उसके जीवन में नई उम्मीदें और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए. नए साल के पहले दिन पूजा-पाठ का विधान है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, नए साल की शुरुआत पूजा-पाठ से की जाती है, तो मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद घर पर बना रहता है.
नए साल पर पूजा-पाठ के साथ-साथ कुछ विशेष कामों को करने के लिए भी कहा जाता है. हिंदू मान्यता है कि अगर घर की महिलाएं नए साल के पहले दिन ये विशेष काम कर लें तो घर में मां लक्ष्मी की कृपा से पूरे साल बरकत बनी रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं नए साल के पहले दिन किए जाने वाले इन विशेष कामों के बारे में.
नए साल के पहले दिन महिलाएं करें ये काम
ब्रह्म मुहूर्त स्नान करें और सूर्यदेव को जल चढ़ाएं
साल 2026 के पहले दिन महिलाए ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नान करें. अगर संभव हो सके तो पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. स्नान के बाद साफ वस्त्र धारण करें और भगवान सूर्य को अर्घ्य दें. कहा जाता है ऐसा करने से सकारात्मक उर्जा मिलती है और साल भर सौभाग्य बना रहता है.
तुलसी की पूजा करें
नए साल के पहले दिन तुलसी के पौधे में जल अर्पित करें. पौधे में लाल रंग का कलावा अवश्य बांधें. शाम के समय तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाएं. भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन की कमी नहीं होती.
बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें
नए साल के पहले दिन पूजा के बाद घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें उनके चरण छुएं और उनसे कहें कि उन्हें आप हमेशा खुश रखेंगे. माना जाता है कि जिस घर के बुजुर्ग खुश रहते हैं, वहां समृद्धि हमेशा बनी रहती है.
गाय को रोटी खिलाएं
नए साल के पहले दिन महिलाएं गाय को ताजी रोटी खिलाएं. गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न, धन, कंबल या उपयोगी वस्तुओं का दान करें.
Dainik Aam Sabha