Monday , January 26 2026
ताज़ा खबर
होम / खेल / वर्ल्ड टेनिस लीग का भारत में अपने पहले टूर्नामेंट के लिए फॉर्मेट और मैच शेड्यूल जारी

वर्ल्ड टेनिस लीग का भारत में अपने पहले टूर्नामेंट के लिए फॉर्मेट और मैच शेड्यूल जारी

बेंगलुरु
 वर्ल्ड टेनिस लीग (डब्ल्यूटीएल) ने आज भारत में अपने पहले एडिशन के लिए फॉर्मेट, शेड्यूल और टिकट की डिटेल्स की घोषणा की। यह टूर्नामेंट 17 से 20 दिसंबर तक बेंगलुरु के एसएम कृष्णा टेनिस स्टेडियम में होगा, और भारत और दुनिया भर के फैंस के लिए एक नया, हाई-एनर्जी वाला टेनिस शो पेश करने के लिए तैयार है। फेज़ 1 के टिकट अब लीग के ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर बुकमाई शो पर उपलब्ध हैं।
वर्ल्ड टेनिस लीग 2025 एक तेज और कॉम्पिटिटिव चार-सेट फॉर्मेट में खेला जाएगा जिसमें मेन्स सिंगल्स, विमेंस सिंगल्स और दो डबल्स सेट शामिल हैं। जो कप्तान मैच से पहले टॉस जीतेगा, वह डबल्स कॉम्बिनेशन तय करेगा, जिससे खेल शुरू होने से पहले ही थोड़ी स्ट्रेटेजी जुड़ जाएगी। पारंपरिक टूर्नामेंट के उलट, टाई उस टीम द्वारा जीता जाएगा जो कुल मिलाकर सबसे ज़्यादा गेम जीतेगी, जिसका मतलब है कि हर गेम और हर पॉइंट मायने रखता है।