Monday , December 1 2025
ताज़ा खबर
होम / खेल / पूर्व कप्तान कृष्णचारी श्रीकांत का दावा: ‘कोहली और रोहित के बिना भारत 2027 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता’

पूर्व कप्तान कृष्णचारी श्रीकांत का दावा: ‘कोहली और रोहित के बिना भारत 2027 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता’

मुंबई 

भारतीय टीम के पूर्व कप्तानों विराट कोहली और रोहित शर्मा के ओडीआई फ्यचूर को लेकर हालिया समय में काफी अटकलें लगी हैं. दोनों टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में कई क्रिकेट विशेषज्ञ यह सवाल उठा रहे थे कि क्या कोहली और रोहित 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक खेल पाएंगे. तब तक कोहली की उम्र करीब 39 साल जाएगी. वहीं रोहित शर्मा तब तक 40 साल से ज्यादा के हो जाएंगे.

अब रांची वनडे में दोनों की शानदार बल्लेबाजी ने यह बहस खत्म कर दी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में विराट कोहली ने शानदार 135 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा के बल्ले से 57 रन निकले. रोहित-कोहली ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की पार्टनरशिप की, जिसके दम पर भारत ने 349 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. भारत ने इस मैच को 17 रनों से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.

इस एक साझेदारी ने दिखा दिया कि रोहित-कोहली (RoKo) अभी भी पहले जैसे ही खतरनाक हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व चीफ सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने इन दोनों स्टार बल्लेबाजों की जमक तारीफ की है. श्रीकांत का कहना है कि 2027 का वनडे वर्ल्ड कप रोहित और कोहली के बिना भारतीय टीम जीत ही नहीं सकती. 

'दोनों के बिना प्लान बनाना बेकार…'
कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'रोहित और कोहली अलग ही लेवल पर खेल रहे हैं. क्रिकेट के इस दौर में इतने कठिन मैच खेलना आसान नहीं है. लेकिन वे दोनों सिर्फ एक फॉर्मेट खेलकर भी अपनी फिटनेस और मानसिकता बेहतरीन बनाए हुए हैं. इन दोनों के बिना प्लान बनाना बेकार है. 2027 वर्ल्ड कप जीतना है तो रोहित और विराट टीम में होने ही चाहिए.'

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को 2027 के वनडे वर्ल्ड कप का प्लान भारत के इन दोनों दिग्गजों रोहित शर्मा और विराट कोहली के ईर्द-गिर्द बुनने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि दोनों को टीम के दीर्घकालिक रणनीति का केंद्र में बनाए रखना होगा।

पूर्व कप्तान ने कहा, 'कोहली और रोहित एक अलग ही लेवल पर खेल रहे हैं। इन दोनों के बिना 2027 वर्ल्ड का प्लान नहीं बन पाएगा। आपको रोहित की एक छोर पर और विराट की दूसरे छोर पर जरूरत है। इस पर कोई सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए।'

उन्होंने कहा, ‘उसने (विराट कोहली) एक इंटरव्यू में कहा था कि 2013 से वह और रोहित स्कोर बनाया करते हैं और विपक्ष को दबाव में लाते हैं। अगर आप इसे देखेंगे, अगर रोहित और कोहली 20 ओवर तक बल्लेबाजी कर दिए तो विपक्षी खेल से बाहर हो जाते हैं। आज भी वही हुआ। उन्होंने उन्हें अपनी बैटिंग से बाहर ही कर दिया। हां, दक्षिण अफ्रीका ने भी शानदार जज्बा दिखाया लेकिन उनकी साझेदारी ने जिता दिया।’

श्रीकांत ने कहा, ‘ये सिर्फ रन नहीं हैं। उन्होंने बहुत ही कड़ी मेहनत (फिटनेस पर) की है। विराट और रोहित सिर्फ एक फॉर्मेट में खेल रहे हैं। जब आप सिर्फ एक फॉर्मेट में खेल रहे होते हैं तब अपने माइंडसेट के इस तरह बरकरार रखना आसान नहीं होता।’

पूर्व कप्तान ने कहा कि वर्ल्ड कप की टीम में इन दोनों दिग्गजों को होना ही चाहिए। उन्होंने कहा, 'जहां जक मेरी बात है तो उन्होंने 2027 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली है। नंबर 1 और नंबर 3 के स्लॉट भर चुके हैं। हम उनके बिना नहीं जीत सकते।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए वनडे में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 120 गेंदों में 135 रन की जबरदस्त पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के जड़े। रोहित शर्मा ने भी शानदार अर्धशतक लगाया। 51 गेंद में 57 रन की पारी में रोहित ने 5 चौके और 3 छक्के जड़े। इसके साथ ही वह वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बाद में हर्षित राणा और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने ये मैच 17 रन से अपने नाम किया।

1983 विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा रहे श्रीकांत ने आगे कहा, 'अगर रोहित और कोहली 20 ओवर साथ खेलते हैं, तो विपक्षी टीम मानसिक रूप से ढह जाती है. रांची में भी यही हुआ. साउथ अफ्रीका अफ्रीका मैच से बाहर हो गया क्योंकि ये दोनों शुरुआत में ही मुकाबला अपनी टीम के पक्ष में झुका चुके थे.'

दबाव में कैसे खेलना हैं, ये सिर्फ दिग्गज खिलाड़ी ही जानते हैं. फिटनेस और उम्र बढ़ने के बावजूद कोहली-रोहित किसी भी युवा खिलाड़ी जितने फिट नजर आ रहे हैं. टॉप ऑर्डर में इनकी मौजूदगी बाकी खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देती है. साथ ही दोनों के अंदर बड़े टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है.'