भारतीय वास्तु शास्त्र में धन का विशेष महत्व बताया गया है। घर, तिजोरी और धन रखने की जगहों की तरह हमारा पर्स भी ऊर्जा का केंद्र माना गया है। कहा जाता है कि यदि पर्स में सही वस्तुएं हों और उसे सही तरीके से रखा जाए, तो धन की कमी कभी नहीं होती। वहीं गलत वस्तुएं रखने से पैसा रुक जाता है और आर्थिक परेशानियां बढ़ती हैं। वास्तु सिद्धांतों पर आधारित यहां कुछ हिदायतें दी जा रही हैं, जो आपके पर्स में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने में मदद करेंगी।
हमेशा साफ-सुथरा और नया पर्स इस्तेमाल करें
वास्तु के अनुसार फटा, पुराना या रंग उड़ चुका पर्स नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। ऐसा पर्स धन को रोक देता है और लक्ष्मी कृपा कम होती है। पर्स हमेशा अच्छी स्थिति में रखें, यदि पर्स खराब हो जाए तो तुरंत बदलें।
पर्स में पैसे हमेशा व्यवस्थित रखें
धन को अस्त-व्यस्त रखना धन देवता का अपमान माना जाता है। नोटों को मोड़कर न रखें। नोट और सिक्कों को अलग-अलग कम्पार्टमेंट में रखें। पर्स की प्रत्येक जेब का अलग उद्देश्य रखें।
पर्स में बेकार चीज़ें न रखें
वास्तु शास्त्र कहता है कि पर्स किसी कचरे की तरह नहीं भरना चाहिए। पुराने बिल, बेकार पर्चियां, बहुत सारे विजिटिंग कार्ड, फटे कागज़, ATM स्लिप्स। इन सभी को पर्स से तुरंत बाहर निकाल दें। सबसे महत्वपूर्ण पर्स में कभी मृत व्यक्ति की फोटो न रखें, यह धन के मार्ग को रोकता है।
पर्स में रखने के शुभ और धनवर्धक उपाय
पीले कागज पर लाल स्याही से 'ॐ' या 'स्वस्तिक' रखें। यह पर्स में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है। पीले कागज पर लाल रंग में ‘ॐ’ या ‘स्वस्तिक’ बनाएं। इसे पारदर्शी पाउच में रखकर पर्स में रखें। यह किसी भी तरफ से फटा या गंदा न हो। खराब होने पर उसे जल में प्रवाहित करें और नया रखें।
लक्ष्मी पूजा के चावल पर्स में रखें
धन वृद्धि का यह सबसे प्रभावी उपाय माना जाता है। लक्ष्मी पूजा में अर्पित किए गए कुछ अक्षत (चावल) उन्हें लाल कपड़े में बांधकर पर्स में रखें। कहा जाता है कि इससे धन की कमी कभी नहीं होती।
पर्स में हमेशा थोड़ा स्थायी धन रखें
पर्स कभी भी पूरी तरह खाली नहीं होना चाहिए। एक ₹10 या ₹50 या ₹100 का नोट हमेशा स्थायी रूप से रखें। इसे 'लक्ष्मी नोट' मानकर खर्च न करें। इसके कारण पर्स में हमेशा धन का प्रवाह बना रहता है।
चांदी का छोटा सिक्का या कछुआ रखें
वास्तु के अनुसार चांदी शुद्धता, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। चांदी का कछुआ, चांदी का लक्ष्मी-गणेश सिक्का
पर्स में रखने से धन का आकर्षण बढ़ता है।
Dainik Aam Sabha