Thursday , November 13 2025
ताज़ा खबर
होम / व्यापार / टाटा की नई कंपनी ने मचाया धमाल! लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा

टाटा की नई कंपनी ने मचाया धमाल! लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा

मुंबई 

टाटा मोटर्स के डिमर्जर (Tata Motors Demerger) के बाद ग्रुप की नई कंपनी टाटा कॉमर्शियल व्हीकल के शेयर स्टॉक मार्केट में बुधवार को लिस्ट हो गए. Tata Commercial Vehicle Share का मार्केट डेब्यू उम्मीद से बेहतर और धमाकेदार रहा है. ये टाटा शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 330.25 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इसने 335 रुपये के साथ एंट्री मारी है.