मैहर
महाविद्यालय मैहर में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गोदग्राम मानपुर में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया गया प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैहर प्राचार्य डॉ राजेश सिंह के निर्देशन में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 के मध्य चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 23.9.2025 को गोदग्राम मानपुर में स्वच्छता सेवा एवं एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l यह अभियान में खैर माई मंदिर के चारों ओर साफ सफाई एवं पौधारोपण किया गया l साथ ही खेती एवं पौधों में जैविक उर्वरक देने के विषय में भी बताया गया l
इस अभियान में महाविद्यालय के संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ ममता गुप्ता , सेवानिवृत्ति अभियंता श्री राजेश कुमार गुप्ता,राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, समाजसेवी एवं वैश्य समाज के अध्यक्ष श्री मिथिलेश गुप्ता, सेवानिवृत्ति बैंक प्रबंधक कैलाश चौरसिया, शिक्षक रामनारायण सोनी, एवं शिवनारायण सोनी तथा पुलिस विभाग से श्रवण कुमार सोनी उपस्थित रहे l इसके साथ ही साथ गोद ग्राम मानपुर से रामनरेश एवं शिव प्रसाद आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे l सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत निरंतर कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय में हो रहा है….