चंडीगढ़
लगभग दो दशक के अनुभवए शुरुआती ईगल और अंतिम चरण में शानदार बर्डी की बदौलत गगनजीत भुल्लर ने 2.अंडर 70 का स्कोर किया और इतिहास रचते हुए पहले आईजीपीएल इनविटेशनल चैंपियन बने।
11 एशियन टूर खिताब जीत चुके भुल्लर ने तीन राउंड में 70.71.70 का कार्ड बनाया और कुल 5.अंडर स्कोर के साथ दो शॉट की बढ़त से खिताब अपने नाम किया। उन्होंने चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में हुए इस मुकाबले में एमण् धर्मा को पीछे छोड़ा।
भुल्लर ने जीत के बाद कहाए श्यह जीत इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी। कई और आईजीपीएल चैंपियन आगे आएंगेए लेकिन पहला हमेशा मैं रहूंगा।श् इस जीत के साथ भुल्लर ने 22ण्50 लाख रुपये की इनामी राशि हासिल की। उपविजेता रहे धर्मा को 15 लाख रुपये मिलेए जबकि वीर गणपतिए कार्तिक शर्मा और शौर्य बीनू ने लगभग 8ण्7.8ण्7 लाख रुपये साझा किए।
धर्मा ने अंतिम राउंड में शानदार बैक नाइन खेला और कुल 70.75.68 का स्कोर कियाए लेकिन शुरुआती नौ में दो बोगी ने उन्हें पीछे कर दिया। वहींए डेब्यू कर रहे बाएं हाथ के खिलाड़ी वीर गणपति ;72.72.70द्धए कार्तिक शर्मा ;73.73.68द्ध और शौर्य बीनू ;69.72.73द्ध संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
अनुभवी कपिल कुमार और युवा नील जॉली संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहे। केवल सात खिलाड़ी ही पूरे टूर्नामेंट में अंडर पार स्कोर बना सके। महिला खिलाड़ियों में वापसी कर रहीं जहान्वी बक्षी ने 73.71.75 के स्कोर के साथ 19वां स्थान हासिल किया और वे शीर्ष महिला खिलाड़ी रहीं।
आईजीपीएल के सीईओ उत्तम सिंह मुंडी ने कहाए श्आईजीपीएल को हम गोल्फ का नया युग कहते हैं और यह अब शुरू हो चुका है। गगनजीत इसके उपयुक्त विजेता हैं और युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देंगे।
भुल्लर ने कहाए श्पहले आईजीपीएल चैंपियन बनकर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। यह टूर युवा खिलाड़ियोंए महिला खिलाड़ियों और शौकिया खिलाड़ियों को एक मंच पर लाता है। मैं चाहता हूं कि नए खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करें।श् अगला आईजीपीएल टूर्नामेंट 17 से 19 सितम्बर 2025 तक ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स में खेला जाएगा।