Monday , January 26 2026
ताज़ा खबर
होम / खेल / रन दौड़ते हुए बल्लेबाज आपस में ही भयंकर तरीके से टकराए, जमीन पर गिरे, हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई

रन दौड़ते हुए बल्लेबाज आपस में ही भयंकर तरीके से टकराए, जमीन पर गिरे, हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई

नई दिल्ली
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रन दौड़ते हुए बल्लेबाज आपस में ही टकरा रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई क्योंकि बल्लेबाजों के बीच भयंकर टक्कर हुई। हालांकि इस टक्कर के बावजूद फील्डिंग टीम ने खेल भावना नहीं दिखाई और बल्लेबाजों को रनआउट करने का प्रयास किया। हालांकि इस प्रयास में फील्डिंग टीम फेल हुई और दोनों बल्लेबाज समय रहते अपने-अपने एंड पर पहुंच गए। इस दौरान नामी प्लेयर राहुल त्रिपाठी के थ्रो की वजह से बल्लेबाजों को ओवर थ्रो का चौका भी मिला।

शुक्रवार को पुणे में MPL 2025 के एलिमिनेटर में रायगढ़ रॉयल्स ने कोल्हापुर टस्कर्स को छह विकेट से हरा दिया। रॉयल्स ने छह विकेट से जीत दर्ज की और इस परिणाम ने उन्हें ईगल नासिक टाइटन्स के खिलाफ फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में भी बनाए रखा। अब वे शनिवार को पुणे में क्वालिफायर 2 में पुनेरी बप्पा से भिड़ेंगे। पुणेरी क्वालिफायर 1 में नासिक टाइटन्स से आठ विकेट से हार गई थी।

मैच के दौरान रायगढ़ के बल्लेबाजों ने दो रन लेने का प्रयास किया मगर दूसरा रन लेते हुए दोनों की नजरें गेंद पर थी और उनका आपस में टक्कर हो गई। दोनों ही बल्लेबाज जमीन पर गिर गए थे। इसका फायदा उठाने की सोच में कोल्हापुर की टीम ने दोनों को रन आउट करने का प्रयास किया, मगर विकेट कीपर की गलती और राहुल त्रिपाठी के बेकार थ्रो की वजह से फायदा बल्लेबाजी टीम को हो गया।  

बात मैच की करें तो, कोल्हापुर ने पहली बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 164/7 रन बनाए, जिसमें अंकित बावे ने अर्धशतक जड़ा और 50 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और दो चौके शामिल थे। रायगढ़ के लिए निखिल कदम ने तीन विकेट चटकाए। 165 रनों का पीछा रायगढ़ ने 2 गेंदें और 6 विकेट रहते किया। सलामी बल्लेबाज विक्की ओस्टवाल ने 54 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाए। कोल्हापुर के लिए अनाद थेंगे ने दो विकेट लिए।