Saturday , July 5 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / शिलांग पुलिस ने कराया सोनम और राज का आमना-सामना, सोनम ने कुबूल किया अपना गुनाह

शिलांग पुलिस ने कराया सोनम और राज का आमना-सामना, सोनम ने कुबूल किया अपना गुनाह

इंदौर

सोनम रघुवंशी ने आखिरकार यह कबूल कर लिया कि उसने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई थी। शिलॉन्ग में पुलिस पूछताछ के दौरान सोनम टूट गई और उसने रोते-रोते यहब कबूल कर लिया है कि हां उसने ही अपने पति की जान ली है।सोनम रघुवंशी ने आखिरकार यह कबूल कर लिया कि उसने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई थी। शिलॉन्ग में पुलिस पूछताछ के दौरान सोनम टूट गई और उसने रोते-रोते यह कबूल कर लिया है कि हां उसने ही अपने पति की जान ली है। इस बीच खास बात यह है कि सोनम का राज कुशवाहा से भी आमना-सामना कराया गया है।

मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह का आमना-सामना करवाया, जिसके बाद सोनम टूट गई और उसने अपने पति राजा की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने पुख्ता सबूतों के साथ दोनों को आमने-सामने बिठाया, जिसके बाद सोनम के पास छिपाने को कुछ नहीं बचा.

मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' के तहत 23 मई को शिलांग के सोहरा में हुई राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में बड़ा खुलासा हुआ. पुलिस ने सोनम और राज कुशवाहा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की. 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट, और अन्य सबूतों को सामने रखा गया. सबूतों के दबाव में सोनम टूट गई और उसने कबूल किया कि उसने राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची.
 
पुलिस जांच में पता चला कि सोनम ने हनीमून के बहाने राजा को सोहरा के सुनसान इलाके में ले जाकर हत्यारों को उसकी लोकेशन भेजी. उसने अपनी सास को झूठ बोला कि वह अपरा एकादशी का व्रत रख रही है, जबकि होटल रिकॉर्ड से पता चला कि उसने खाना खाया था. हत्या के बाद सोनम ने राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से 'सात जन्मों का साथ है' पोस्ट कर जांच को भटकाने की कोशिश की. पुलिस को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी मिला.
 
मेघालय पुलिस ने सोनम, राज कुशवाह और तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. सोनम ने 9 जून को गाजीपुर (UP) में सरेंडर किया था. पुलिस के मुताबिक, सोनम का मकसद राजा को रास्ते से हटाकर राज कुशवाह के साथ नई जिंदगी शुरू करना था. 
 
राजा के भाई सचिन और पिता अशोक रघुवंशी ने सोनम के लिए फांसी की सजा और उसके परिवार के सामाजिक बहिष्कार की मांग की है. सोनम के भाई गोविंद ने भी हत्यारों के लिए फांसी की मांग की, लेकिन दावा किया कि उसे साजिश की जानकारी नहीं थी.  

मुझे अपने बेटे के लिए न्याय चाहिए- राजा रघुवंशी की मां

राजा रघुवंशी की मां उमा ने कहा, 'मुझे अपने बेटे के लिए न्याय चाहिए. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. मेरे बेटे ने क्या किया था? उसकी क्या गलती थी? उसे क्यों मारा गया?'

कामाख्या मंदिर क्यों गई सोनम, क्या नरबलि की थी इच्छा…' राजा की मां का सोनम पर आरोप

राज उससे प्यार नहीं कर सकता- सोनम की बॉयफ्रेड की मां

राज कुशवाह की मां ने भी बातचीत में कहा कि राज उससे प्यार नहीं कर सकता. सोनम क्यों राज को पसंद करेगी? मेरा  बेटा सोनम से कभी बात नहीं करता था. हमारा एक कमरा है, ऊपर राज सोता है और नीचे हम.अगर वो किसी से बात करता तो हमें तो सुनाई देता. किसी को तो पता चलता. वहां गोविंद भी काम करता था. ऐसा नहीं सकता है कि किसी को इस बारे में कुछ पता चले. मैंने तो सोनम को आजतक देखा नहीं, ना ही मैंने उनके घरवालों को देखा.

मेरे बच्चे को मारा उनकी इतनी हिम्मत कैसे हुई- राजा की मां

राजा रघुवंशी की मां ने कहा कि राजा की मौत के बाद हमारे यहां जब राज आया तो मेरे मन में यही ख्याल आया कि जिन्होंने मेरे बच्चे को मारा उनकी हिम्मत कैसे हुई मेरे यहां आने की.

हनीमून पर गोल्ड पहनकर आने के लिए सोनम ने राजा से कहा था

राजा रघुवंशी की मां ने कहा कि राजा ने कामख्या जाने के बाद कोई फोटो नहीं डाली. मुझे एक फोटो में राजा की चैन दिखी तो मैंने बोला तुमने चैन क्यों पहनी? जिस पर राजा ने कहा कि सोनम ने पहनने के लिए बोला है. हमें अपने बेटे के लिए इंसाफ चाहिए. 

 बेटे की हत्या में जो भी लोग शामिल हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए- राजा रघुवंशी की मां

बातचीत में राजा रघुवंशी की मां ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनके बेटे की हत्या में जो भी लोग शामिल हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि सोनम पर हमारा ध्यान कभी ज्यादा नहीं गया. सोनम शादी के बाद चली गई थी तब उसके घरवालों ने बोला कि अमावस्या के बाद आना.

सोनम के शिलांग पहुंचने से पहले ही सुलझ गई राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी

 मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी गुवाहाटी पहुंच चुकी हैं। रात करीब दो बजे तक सोनम रघुवंशी के शिलांग पहुंच जाने की संभावना है। मंगलवार को मेघालय पुलिस पटना से लेकर कोलकाता और फिर कोलकाता से लेकर गुवाहाटी पहुंची। गुवाहाटी से सोनम रघुवंशी को सड़क मार्ग से शिलांग के लिए निकाला गया। उधर, राजा रघुवंशी की हत्या में गिरफ्तार सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा समेत तीन अन्य आरोपियों को भी मेघालय पुलिस इंदौर से लेकर शिलांग के लिए रवाना हो गई है। इंदौर एयरपोर्ट एक आरोपी की एक व्यक्ति ने गुस्से में थप्पड़ भी मारा। गुवाहाटी से शिलांग की कुल दूरी 100 किलोमीटर की है। सोमवार की देर रात को मेघालय पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की कोर्ट ट्रांजिट रिमांड हासिल की थी।

इंदौर में कबूले सुपारी किलर्स
मेघालय पुलिस के दबाव के बाद गाजीपुर में इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम के सरेंडर किया था। इतना ही नहीं इंदौर पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तार किया गया था। मेघालय पुलिस ने इस केस को सुलझाने के ऑपरेशन हनीमून के तरह कार्रवाई की थी। राज्य पुलिस ने 120 पुलिसकर्मियों को इस मामले की जांच में लगाया था। 23 मई को राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या की गई थी। सोनम रघुवंशी के सरेंडर और चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हनीमून पर हत्या का मामला लगभग सुलझ गया है। इंदौर क्राइम ब्रांच की पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया है। उन्होंने बताया है कि राजा रघुवंशी की हत्या की है और हत्या के बाद उनका शव एक गहरी खाई में फेंक दिया था।

इंदौर क्यों नहीं थी सोनम?
कभी शादी के बाद पति राजा रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने के लिए शिलांग गई सोनम रघुवंशी की उलटी यात्रा के साथ हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। इंदौर क्राइम ब्रांच के सबसे पहला वार विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने राजा पर किया था। राज कुशवाहा इस पूरे समय इंदौर में ही था, लेकिन उसने विशाल, आकाश और आनंद नाम के तीन आरोपियों को मेघालय भेजा था। इंदौर पुलिस का कहना है कि सोनम रघुवंशी क्यों गाजीपुर गई? इससे मेघालय पुलिस पर्दा उठा पाएगी। वह इंदौर आने या नहीं आने के मामले की पुष्टि अभी मेघालय पुलिस ही कर पाएगी। इंदौर पुलिस के पास अभी कोई तथ्य हाथ नहीं लगा है। हालांकि आरोपी विशाल ने हत्याकांड को अंजाम देते समय जो कपड़े पहने थे उसे, विशाल के ही घर से बरामद किया गया है।

मेघालय पुलिस की पूछताछ में खुलेंगे राज
मेघालय पुलिस के द्वारा सोनम रघुवंशी और चारों अन्य आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद इस हत्याकांड की सभी राज खुलने की उम्मीद है। मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी की हत्या करने वाले सुपारी किलर्स का सोनम रघुवंशी के साथ आमना-सामना करवा सकती है। पुलिस बुधवार को सोनम रघुवंशी को स्थानीय कोर्ट में पेश कर सकती है। इसके बाद अन्य आरोपियों की कोर्ट में पेशी होगी। मेघालय के सीएम कोनराड संगमा के इस मामले को फास्टट्रैक में चलाने का ऐलान किया है।

सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह के साथ वाली फोटो आई सामने

सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह की एक साथ वाली फोटो सामने आई है, जिसमें सोनम और राज बेहद खुश नजर आ रहे हैं, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ताना संबंध नहीं थे. अब तक राज के दोस्त और जानने वाले यह दावा कर रहे थे कि सोनम को राज 'दीदी' कहता था.  

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह तस्वीर हत्या से पहले की है और संभवतः इंदौर में ही किसी जगह ली गई है. बता दें  कि मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की संयुक्त जांच में सामने आया है कि हत्या से कुछ दिन पहले सोनम और राज ने इंदौर में एक किराए के फ्लैट में साथ समय बिताया था. 

सोनम का भाई पहुंचा राजा के घर 

सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी  आज दोपहर इंदौर में राजा के घर पहुंचा. मीडिया के सामने गोविंद ने साफ कहा कि जिसने भी हत्या की है, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. गोविंद ने दावा किया कि उन्हें सोनम की किसी साजिश की कोई जानकारी नहीं थी.  वरना हम ये हत्या होने ही नहीं देते. उन्होंने बताया कि गाजीपुर में सोनम से उनकी केवल दो मिनट की मुलाकात हुई थी, और उस दौरान सोनम ने कोई अपराध कबूल नहीं किया.

राज हमारे यहां कर्मचारी था, सोनम उसे राखी बांधती थी

गोविंद ने राज कुशवाहा के साथ सोनम के रिश्ते को पूरी तरह नकारते हुए कहा, वह तो हमारे यहां सिर्फ कर्मचारी था, सोनम उसे राखी बांधती थी. उसके अफेयर  के बारे में नहीं पता. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोनम ने अपनी मां से भी राज को लेकर कोई चर्चा नहीं की थी.

मुहूर्त के कारण जल्दी हुई थी शादी

सोनम की शादी को लेकर उठ रहे सवालों पर गोविंद ने कहा, शादी जल्दी इसलिए की गई क्योंकि पंडित ने मुहूर्त निकाला था. उन्होंने स्पष्ट किया कि परिवार के स्तर पर कोई जल्दबाजी नहीं थी, सब कुछ धार्मिक नियमों के तहत हुआ.

राजा के भाई बोले गोविंद अनजान था

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि गोविंद मंगलवार को ही इंदौर पहुंचा था और संभवतः उसे इस हत्या की योजना की कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा, हमने गोविंद से खुलकर बातचीत की और वह इस साजिश से अनजान लगता है. हम उसके साथ हैं. 

 

 

 

jabartoto slot pulsa Slot Dana mancing138 mancing138 mancing138 anoboytoto slot gacor toto slot slot gacor situs toto Slot Gacor Slot Resmi Slot88 slot gacor slot gacor Situs toto Jogjatoto jogjatoto Slot88 Resmi https://dpupkp.slemankab.go.id/ Slot Gacor 2025 slot gacor slot gacor Slot 2025 slot dana slot gacor Slot Gacor Malam Ini Slot Gacor 2025 slot gacor slot dana https://pariwisata.sultraprov.go.id/ Slot777 slot thailand slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor info kabar slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor https://edu.pubmedia.id/ https://stikesrshusada.ac.id/ https://ijsl.pubmedia.id/ Situs Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor info kabar Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://dakukeren.balangankab.go.id/ slot gacor slot gacor slot gacor https://elearning.unka.ac.id/ https://jurnal.unka.ac.id/bo/ https://jurnal.unka.ac.id/rep/ slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot mahjong slot gacor pohon169 pohon169 slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://jurnal.unka.ac.id/ https://unisbajambi.ac.id/ https://sia.unisbajambi.ac.id/ https://sipp.pn-garut.go.id/ https://fatecjahu.edu.br/ https://poltekkesbengkulu.ac.id/ https://journal.unublitar.ac.id/ https://poltekkes-pontianak.ac.id/ https://conference.upgris.ac.id/ https://kabar.tulungagung.go.id/wop/ slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Hari Ini slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025
  • toto hk
  • togel hongkong
  • toto hk
  • pg77
  • situs pg77
  • pg77 login