Tuesday , December 16 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / सिंगरौली एनटीपीसी के मुख्य कैनाल मे मिली युवक की तैरती हुई लाश

सिंगरौली एनटीपीसी के मुख्य कैनाल मे मिली युवक की तैरती हुई लाश

सिंगरौली

सिंगरौली एनटीपीसी के मुख्य नहर कैनाल मे मिली 29 वर्षीय युवक की नहर में तैरती हुई लाश,घटना स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस,नहर से शव को निकलवाकर पुलिस शुरू की जांच,विवेक कुमार उपाध्याय निवासी धतुरा बरवा टोला के रूप में मृतक की हुई पहचान, मृतक के परिजनों को पुलिस ने दी सूचना,शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया,मौत का कारण है अज्ञात,मौत के हर पहलु पर जांच कर रही है पुलिस, विन्धनगर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी के मुख्य नहर कैनाल में तैरता हुआ मिला है शव