Monday , December 15 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / पावर ग्रिड के विस्थापितों ने कंपनी पर लगाये आवश्यक सुविधाएं नहीं प्रदान करने का आरोप

पावर ग्रिड के विस्थापितों ने कंपनी पर लगाये आवश्यक सुविधाएं नहीं प्रदान करने का आरोप

सिंगरौली
ग्राम खम्हरिया परसदेही के पॉवर ग्रिड कम्पनी से प्रभावित विस्थापितों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी सिंगरौली जिला उपाध्यक्ष सुधरमन सिंह यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। धरनास्थल पर पहुंचकर माड़ा तहसीलदार ने शुक्रवार को ज्ञापन लिया। विस्थापितों का कहना है कि पावर ग्रिड कंपनी ने उनकी जमीनें तो ली परन्तु किसी तरह की सुविधाएं उन्हें प्रदान नहीं की गयी हैं।
ग्राम खम्हरिया व परसदेही के विस्थापित परिवारों के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने मांग किया है कि शिक्षा स्वास्थय पानी नौजवानों को रोजगार और म, प्र, की जमीन का मुआवजा रजिस्ट्री उन्हें उपलब्ध कराया जाये। इस दौरान युवजन सभा के प्रदेश सचिव स्वारथ सोनी, श्याम सुन्दर साकेत, वेंकटरमण सिंह ठाकुर, अंजनी सिंह गोड़, सवाई लाल यादव, रामानंद यादव, विनोद कुमार यादव सहित समस्त किसान एवं विस्थापित मौजूद रहे।