Saturday , December 13 2025
ताज़ा खबर
होम / खेल / पंजाब किंग्स ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 158 रनों का टारगेट रखा, लक्ष्य का पीछा करते हुए फिल सॉल्ट लौटे पवेलियन

पंजाब किंग्स ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 158 रनों का टारगेट रखा, लक्ष्य का पीछा करते हुए फिल सॉल्ट लौटे पवेलियन

नई दिल्ली
पंजाब किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 का 37वां मैच आज मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। पंजाब किंग्स ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 158 रनों का टारगेट रखा है। इस स्कोर का पीछा करते हुए बेंगलुरु को पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट के रूप में बड़ा झटका लगा है।

बेंगलुरु के लिए गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा चमके जिन्होंने 2-2 विकेट चटकाए। पंजाब के लिए शशांक सिंह (31) और प्रभसिमरन सिंह (33) ने अच्छी पारियां खेली, उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

कोहली-पडिक्कल ने भाग कर लिए चार रन
अर्शदीप सिंह के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर देवदत्त पडिकक्ल ने डीप मिड विकेट की दिशा में शानदार शॉट लगाया। बाउंड्री पर पंजाब के फील्डर ने गेंद तो रोकी, मगर वह कोहली पडिक्कल को चार रन लेने से रोक नहीं पाए।

फिल सॉल्ट हुए आउट
अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर फिल सॉल्ट को अपने जाल में फंसाया। बाउंसर पर पुल शॉट मारने के प्रयास में वह 1 रन बनाकर आउट हुए। कोहली का साथ देने अब पडिक्कल आए हैं।